नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज NEET (National Eligibility cum Entrance Test) 2025 का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि उनके मेडिकल करियर का पहला पड़ाव तय हो गया।
कटऑफ और मेरिट:
इस बार का कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए 720 में से 138 अंक रहा है, जबकि OBC, SC और ST वर्ग के लिए यह करीब 108 अंकों पर रुका।
टॉप 10 रैंक में इस बार भी कोचिंग हब कोटा और हैदराबाद के छात्र छाए रहे।
टॉपर्स की कहानी:
NEET 2025 के टॉपर आर्यन मिश्रा (दिल्ली) ने पूरे 720/720 अंक हासिल किए, जो कि एक परफेक्ट स्कोर है। आर्यन ने कहा:
“मैंने रोज़ाना 10 घंटे पढ़ाई की, लेकिन संतुलन के साथ। परिवार और शिक्षकों का साथ मेरे लिए वरदान रहा।”
रिजल्ट कहां देखें?
छात्र अपना रिजल्ट https://neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
रिजल्ट आने के बाद अब छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार है।
एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए AIQ (All India Quota) और State Quota के तहत अलग-अलग चरणों में काउंसलिंग होगी।
काउंसलिंग की शुरुआत अगस्त के पहले सप्ताह से होने की संभावना है।
सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की सीटें लगभग 1 लाख से ज्यादा हैं।