ताज़ा खबरउत्तराखण्डमनोरंजनजॉब-एजुकेशनखेलसंस्कृति और लोकजीवनपर्यटनमौसम

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले बड़ा खुलासा: STF ने नकल माफिया हाकम सिंह रावत को दबोचा

On: September 20, 2025 10:30 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Ukssc Exam 2025

देहरादून: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा से ठीक एक दिन पहले उत्तराखंड पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी देहरादून पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है।

STF का बड़ा एक्शन

आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि परीक्षा से पहले STF को सूचना मिली थी कि नकल गिरोह सक्रिय है और अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल रहा है। हाकम सिंह रावत और उसके साथी पंकज गौड़ ने छह अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर 15-15 लाख रुपए की मांग की थी। STF ने जाल बिछाकर दोनों को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

Hakam singh rawat

अभ्यर्थियों से वसूली जा रही थी करोड़ों की रकम

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल कराने के नाम पर गिरोह मोटी रकम ऐंठ रहा था। आरोपियों ने परीक्षार्थियों को यह लालच दिया था कि अगर उनका चयन हो गया तो पैसे अपने पास रख लेंगे और अगर चयन नहीं हुआ तो अगली परीक्षा में एडजस्ट कर देंगे। STF ने साफ किया है कि परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित है।

पहले भी जेल जा चुका है हाकम सिंह रावत

गिरफ्तार मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत (hakam singh rawat)का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी भर्ती घोटालों और नकल माफिया के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार भी STF ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए पूरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया।

21 सितंबर को है परीक्षा

गौरतलब है कि 21 सितंबर को UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित होनी है। परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली रोकने के लिए पुलिस और STF पहले से ही अलर्ट थीं। गिरफ्तारी के बाद अब माना जा रहा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराई जाएगी।

STF की अपील

उत्तराखंड STF ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी लालच में न आएं और ईमानदारी से परीक्षा दें। साथ ही अगर किसी को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Comment