रामनगर UTET परीक्षा में बड़ा मामला
रामनगर (नैनीताल): उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के दौरान रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में बड़ा मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान एक युवक और युवती ने आपसी सहमति से अपनी प्रश्न पुस्तिका (बुकलेट) बदल ली, जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया।
बुकलेट बदलने पर क्यों मचा हड़कंप?
शनिवार को आयोजित यूटीईटी परीक्षा (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चली। परीक्षा समाप्ति से लगभग पाँच मिनट पहले यह मामला सामने आया। कक्ष में आगे-पीछे बैठे एक युवक और युवती ने आपसी सहमति से बुकलेट बदल ली।
इस घटना को कक्ष में मौजूद अन्य अभ्यर्थियों ने देख लिया और तुरंत कक्ष निरीक्षक से शिकायत कर दी।
केंद्र प्रशासन की कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि होते ही कक्ष निरीक्षक ने दोनों अभ्यर्थियों से बुकलेट वापस मांगी, लेकिन तब तक परीक्षा का समय समाप्त हो चुका था और दोनों अभ्यर्थी कक्ष से बाहर चले गए।
इसके बाद कक्ष निरीक्षक और शिकायतकर्ताओं ने घटना की पूरी जानकारी केंद्र प्रधानाचार्य संजीव शर्मा को दी। प्रधानाचार्य ने मामले को गंभीर मानते हुए विस्तृत रिपोर्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को भेज दी।
प्रधानाचार्य का बयान
एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने कहा:
“परीक्षा के दौरान लगभग पाँच मिनट शेष रहते दो अभ्यर्थियों ने आपस में बुकलेट बदल ली थी। शिकायत मिलते ही निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर मामला उच्च स्तर पर भेज दिया गया है।”
परिषद की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने कहा:
“यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अनियमितता की शिकायत मिलती है तो उसका संज्ञान लेकर जांच की जाती है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक अनुशंसा और कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अधिकांश परीक्षा केंद्रों से परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने की सूचना है।”
आगे क्या होगा?
इस घटना ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल परिषद ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।