हरिद्वार: बैंगन गैंग की भर्तियाँ बंद, सीटें सलाखों में फुल! हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र में गणेश महोत्सव के दौरान फायरिंग करने वाले बैंगन गैंगके 6 कुख्यात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का सरगना जतिन उर्फ सूचल पहले भी पुलिस पर फायरिंग और रामलीला में मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
गणेश महोत्सव में मचाई थी दहशत
पुलिस के अनुसार, गणेश महोत्सव के दौरान बैंगन गैंग के सदस्यों ने क्षेत्र में जमकर फायरिंग की थी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और आखिरकार 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।
सरगना जतिन उर्फ सूचल फिर सलाखों के पीछे
गिरफ्तार बदमाशों में सरगना जतिन उर्फ सूचल भी शामिल है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। जतिन का नाम पुलिस पर फायरिंग और रामलीला कार्यक्रम में मारपीट जैसे संगीन मामलों में सामने आ चुका है।
बैंगन गैंग का आतंक खत्म करने की तैयारी
पुलिस ने बताया कि बैंगन गैंग लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बनाए हुए था। अब इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया है कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बहाल की जाएगी। साथ ही गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश भी जारी है।
पुलिस का सख्त संदेश
हरिद्वार पुलिस ने साफ कहा है कि जिले में गैंगस्टर और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।