Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की खबर सामने आई है। नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफ़ाली क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फट गया, जिसके कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया। इस हादसे में छह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 10 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
Chamoli Cloudburst: राहत और बचाव कार्य जारी
Chamoli Cloudburst की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट हो गए। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी गोचर से नंदानगर के लिए रवाना हो चुकी है ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके।
Chamoli Cloudburst: मलबे में तब्दील हुए घर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बादल फटने से मलबे का बहाव इतना तेज था कि कुंतरी लगाफाली क्षेत्र के छह भवन पूरी तरह ढह गए। कई लोग अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
Chamoli Cloudburst: जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
Chamoli Cloudburst के बाद चमोली प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस बल बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी भी तैनात की जा रही है।
Chamoli Cloudburst news : पहाड़ों में आपदाओं का सिलसिला
उत्तराखंड में मानसून के दौरान लगातार प्राकृतिक आपदाएं सामने आ रही हैं। कभी बादल फटना, कभी भूस्खलन और भारी बारिश ने पहाड़ के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। Chamoli Cloudburst की यह घटना एक बार फिर से पर्वतीय क्षेत्रों की संवेदनशीलता को दर्शाती है।