ताज़ा खबरउत्तराखण्डमौसमखेलजॉब-एजुकेशनपर्यटनसंस्कृति और लोकजीवन

---Advertisement---

Kashipur news-काशीपुर में 9वीं के छात्र ने फिजिक्स टीचर को मारी गोली

On: August 21, 2025 6:11 PM
Follow Us:
---Advertisement---

काशीपुर (उत्तराखंड न्यूज़): उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने फिजिक्स टीचर गगनदीप सिंह कोहली को गोली मार दी। गोली टीचर की रीढ़ की हड्डी में जा फंसी, जिसे डॉक्टरों ने करीब 3 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला।

विवाद की वजह – 3 दिन पहले थप्पड़

मामले की जांच में सामने आया है कि तीन दिन पहले छात्र से किसी प्रश्न का उत्तर न देने पर शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए छात्र ने कक्षा में ही वारदात को अंजाम दिया।

टिफिन बॉक्स में छुपाकर लाया तमंचा

पुलिस जांच के मुताबिक, छात्र घर से तमंचा टिफिन बॉक्स में छुपाकर लेकर आया था। जैसे ही मौका मिला, उसने फिजिक्स टीचर पर गोली चला दी। इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया।

टीचर की हालत स्थिर

गंभीर रूप से घायल फिजिक्स टीचर गगनदीप सिंह कोहली को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने 3 घंटे की सर्जरी कर उनकी रीढ़ की हड्डी से गोली निकाली। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

छात्र को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उसके परिवार से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उसे हथियार कैसे मिला।

Leave a Comment