खटीमा में NHPC रिटायर्ड मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 18 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने रिटायर्ड मैनेजर को धमकी देकर इतना दबाव बनाया कि उन्होंने अपने खाते से 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। खटीमा में डिजिटल अरेस्ट का यह मामला अब पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बना हुआ है।
खटीमा में NHPC रिटायर्ड मैनेजर के साथ साइबर ठगी
जानकारी के अनुसार, खटीमा के चकरपुर निवासी और NHPC के रिटायर्ड मैनेजर को साइबर अपराधियों ने फोन कर बताया कि उनके खाते से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनकी संपत्ति की जांच हो रही है। इसके बाद आरोपी ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर फर्जी अदालत में खड़ा किया और 18 लाख रुपये एक प्राइवेट कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
खटीमा में डिजिटल अरेस्ट पर पुलिस कार्रवाई
पीड़ित को जब एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं तो उन्होंने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिन खातों में पैसा गया था, उन्हें होल्ड करवा दिया है। खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने कहा कि जनता को डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराधों से बचने की जरूरत है।
हल्द्वानी में महिला से भी हुई ठगी
इधर हल्द्वानी में भी एक महिला ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए ठगी की शिकार हुई। गूगल से नंबर निकालकर ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करने के चक्कर में महिला के खाते से डेढ़ लाख रुपये कट गए।
निष्कर्ष
खटीमा में NHPC रिटायर्ड मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 18 लाख का मामला साइबर अपराधों की गंभीरता को दर्शाता है। ऐसे में पुलिस और साइबर सेल लगातार लोगों को जागरूक करने की अपील कर रहे हैं कि किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर भरोसा न करें।