ताज़ा खबरउत्तराखण्डमौसमखेलजॉब-एजुकेशनपर्यटनसंस्कृति और लोकजीवन

---Advertisement---

Rudrapur: रुद्रपुर होटल की बिजली चोरी से हड़कंप, ₹40 लाख का जुर्माना

On: July 27, 2025 9:01 PM
Follow Us:
---Advertisement---


रुद्रपुर (उत्तराखंड) – शहर के एक नामी होटल पर बिजली चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अधिकारियों ने होटल पर छापा मारते हुए पाया कि होटल में छुपी हुई वायरिंग और अवैध कनेक्शन के ज़रिए लंबे समय से बिजली की चोरी की जा रही थी।

छापेमारी के दौरान जब पूरा सेटअप उजागर हुआ, तो बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल पर ₹40 लाख का भारी-भरकम जुर्माना ठोंक दिया।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर हैरानी और ग़ुस्सा दोनों देखा गया। सभी इस चालाकी भरी तरकीब से चौंक गए कि कैसे नियमों को धत्ता बताकर चोरी की जा रही थी।

Leave a Comment