ताज़ा खबरउत्तराखण्डमौसमखेलजॉब-एजुकेशनपर्यटनसंस्कृति और लोकजीवन

---Advertisement---

Udham singh nagar: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में CM Dhami और उनकी मां बिश्ना देवी ने डाला वोट

On: July 27, 2025 9:02 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Udham singh nagar: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में आज राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर लाईन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी मतदान किया।

मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की और उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि उत्तराखंड के गांव-गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है।

प्रदेश की देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी बनें, अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचें और अपने मत से ऐसे जनप्रतिनिधियों का चयन करें जो विकास, पारदर्शिता और सेवा के मूल मंत्र पर खरे उतरें।

आपका एक वोट, गांव की तस्वीर बदलने की शक्ति रखता है। सशक्त पंचायतें ही सशक्त उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

Leave a Comment