देहरादून/चम्पावत: ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force), देहरादून पुलिस और चम्पावत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बरेली निवासी आसिफ कुरैशी और दीपक कुमार को दबोचा। इनके कब्जे से लगभग 86 लाख रुपये कीमत की 278 ग्राम हेरोइन और 1.208 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड पुलिस लंबे समय से ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन को लेकर सक्रिय है। इस अभियान में लगातार अन्तर्राज्यीय गिरोहों पर शिकंजा कसा जा रहा है। हाल की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर पुलिस की तत्परता को साबित कर दिया है।
अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
देहरादून पुलिस और चम्पावत पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर उत्तराखंड में हेरोइन और चरस की सप्लाई करने की कोशिश में थे। फिलहाल दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान को मिली बड़ी सफलता
इस गिरफ्तारी से साफ है कि ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत पुलिस लगातार काम कर रही है और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।